रिपोर्ट – आयुष सिंह
जौनपुर । आए दिन गांव गिरांव के खेतों में प्रधानों द्वारा जबरन खड़ंजा लगवाने की शिकायतें जिला पंचायत कार्यालय में आती हैं । इन शिकायतों में प्रधानों पर आरोप लगाया जाता है कि किसान का रकबा पूरा किए बगैर ही चकरोड के नाम पर ग्राम प्रधान जबरन खड़ंंजा लगा देते है । जो किसानों के लिए परेशानी का सबब बना था । उक्त प्रकरण पर अहम कदम उठाते हुए जिला पंचायत कार्यालय द्वारा जरूरी निर्देश जारी किया गया हैं। इसमें प्रधानों को हिदायत दी गई है कि वे बिना अनुमति किसी के खेत से जबरन खड़ंजा न लगवाएं।
जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि खेतों से जबरन खड़जा निकालना गैरकानूनी है। मनाही के बाद भी जो भी प्रधान ऐसा करेगा उससे रिकवरी कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि इसे लेकर किसी प्रकार की मनमानी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।