जौनपुर , संवाददाता । जिले के डोभी व सिकरारा ब्लाक में 26 ग्राम पंचायतों में पंद्रहवा वित्त योजना के अंतर्गत बैंकों में खोले गये खातों (जों पीएफएमएस द्वारा एप्रूव हैं ) में लंबे समय से पैसा नहीं आने के कारण , बैंक के शाखा प्रबंधक द्वारा क्लोज कर दिया गया । जिसके चलते डोभी के पंद्रह गांवों व सिकरारा ब्लाक के 11 गांवों का विकास रुक गया हैं । इन 26 गांवों के प्रधान , ब्लाक से लगायत जिला पंचायत राज अधिकारी तक सभी से पूछ कर थक गये हैं कि आखिर इन गांवों का क्या कसूर है । जों इन गांवों का विकास बाधित कर रखा है ।
बताते चलें कि जिला पंचायत राज अधिकारी जौनपुर ने 5 अगस्त 2020 को पत्र संख्या 1362/7 , निदेशक पंचायती राज , लखनऊ को पत्र लिखा था । पत्र में बताया गया था कि डोभी और सिकरारा में कुल 26 ग्राम पंचायतों का पंद्रहवें राज्य वित्त का बैंक खाता पीएफएमएस द्वारा रजिस्ट्रेशन एवं अप्रूव होने के बाद भी , बैंक प्रबंधक द्वारा त्रुटि बस क्लोज कर दिया गया है । इस संदर्भ में डीपीआरओ ने मांग किया था कि उक्त खाता नंबरों को कैंसिल करते हुए नया एप्रूवल दिया जाय ताकी डोभी एवं सिकरारा दोनों ब्लाकों के सभी 26 ग्राम पंचायतों में पंद्रहवें राज्य वित्त की धनराशि भेजें कर विकास को गति दी जासके । किंतु आज तक उक्त गांवों का खाता चालू नहीं हो सका है । इस कड़ी में डोभी ब्लाक के भूलनडीह , विशुनपुर लेवरूआ , हबुसही , हीरापुर मचहटि , जरासी , कछवन , कनोरा , करनेहुआ , कोइलारी , लेवरूआ , पनिहर , शतमेसरा , सुरकपुर , उमरी , व तराव ग्राम पंचायत के साथ सिकरारा ब्लाक के अहिरौलि , हरखपुर , जमालपुर , कलवारी , कनकपुर , पचोखर , पालपुर , रंजीतपुर , सादातबिन्दुलि , इंद्रियां व फिरोजपुर 1 शामिल है ।