33.1 C
Delhi
Saturday, June 10, 2023

उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा शोक सभा का किया गया आयोजन #Realviewnews

जरूर पढ़े

रिपोर्ट – चन्दन अग्रहरि 

शाहगंज, जौनपुर ।  उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की शाहगंज इकाई के बैनर तले नगर के गांधीनगर कलेक्टरगंज फड़ पर एक शोक सभा का आयोजन सुनिश्चित किया गया है।
इस शोक सभा में श्री रामलीला समिति के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय बाबूराम अग्रहरि जी, पूर्व पालिका अध्यक्ष स्व० रामप्रसाद अग्रहरि जी, पालिका सभासद सिंपू जी की माता स्व० राजकुमारी देवी जी और वरिष्ठ व्यापारी जयप्रकाश अग्रहरि जी (मैगना वाले) के पिता स्व० रामधनी अग्रहरि जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
इस शोक सभा में तहसील अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल, नगर अध्यक्ष विनोद अग्रहरि, महामंत्री श्याम जी गुप्ता, गुलाम साबिर, अक्षत अग्रहरी, धीरज अग्रहरी व अन्य लोग मौजूद हो कर श्रद्धांजलि अर्पित किये।

दुधमुंही बच्ची समेत तीन बच्चियां लेकर पहुंची पहली पत्नी ने काटा बवाल

पति पत्नी का विवाद सुलझाने में नाकाम रही कोतवाली पुलिस

पत्नी व तीनों बेटियों को छोड़ दूसरी शादी कर रह रहा था शाहगंज में

शाहगंज, जौनपुर । सहारनपुर में पहली पत्नी व तीन बेटियों को छोड़ दूसरी पत्नी के साथ शादी रचाकर शाहगंज में रह रहे पति के घर पर शुक्रवार की सुबह पहली पत्नी अपने तीनों बच्चों को लेकर धमक पड़ी। भारी हंगामा की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को लेकर थाने पहुंची। लेकिन सुलह समझौता कराने में नाकाम रही। अपनी तीनों बेटियों को थाने में छोड़ पत्नी बैरंग लौट गई।
सहारनपुर के गुलाम औलिया मोहल्ला निवासी मो. आरिफ पुत्र उमर दीन का विवाह जनपद के ही गंगोह गांव निवासी शहनाज़ के साथ वर्ष 2012 में हुआ था। दोनों से तीन बेटियां हैं। आरिफ सऊदी अरब में कमाता है। जो लाकडाउन में घर वापस आया था इसी दौरान ससुराल में पड़ोस की युवती आयशा से इसका प्रेम हो गया। दो महीने पूर्व आरिफ ने आयशा से विवाह कर लिया और सहारनपुर छोड़कर दोनों शाहगंज आ गए।
यहां पुरानी बाजार मोहल्ला में एक चिकित्सक के मकान में किराए पर रहने लगे। इस बात की जानकारी पहली पत्नी शहनाज़ को हुई तो शुक्रवार की सुबह वह अपनी तीनों बेटियों के साथ धमक पड़ी। घर पर हंगामा की सूचना पड़ोसियों द्वारा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने पति व दोनों पत्नियों को लेकर थाने पहुंची। काफी समय तक समझौते के प्रयास के बाद भी पुलिस को सफलता नहीं मिल सकी। पहली पत्नी अपनी 10 महीने की दुधमुंही बेटी समेत पांच व आठ वर्ष की बेटियों को थाने पर छोड़कर घर के लिए लौट गई। पुलिस ने बच्चों को उसके पिता आरिफ के सुपुर्द करते हुए शाहगंज न छोड़ने की हिदायत देते लौटा दिया।

मामूली विवाद को लेकर दबंगों ने एक ही परिवार के छह लोगों को मार पीटकर किया घायल

शाहगंज, जौनपुर । बच्चों के खेलने में हुए विवाद को लेकर मनबढ़ पट्टीदारों ने घर मे घुसकर परिवार के छह लोगों को लाठी डंडे से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। भुक्त भोगी घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सभी को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहां मां बेटी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के निजमापुर गांव निवासी राजपत पुत्र रामकरन के परिवार को बच्चों के विवाद में मनबढ़ पड़ोसियों ने घर में घुसकर लाठी डंडे से पीटकर राजपत (52) उनकी पत्नी बिंदू देवी (50) बेटी प्रेमलता (27) रोशनी (22), लक्ष्मी (15) व अंकित (12) को गंभीर रूप से घायल कर दिया। सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहां बिंदू देवी व प्रेम लता को चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी थी।

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

पॉपुलर

शिक्षा को अवसर में बदलने की चुनौती #Realviewnews

रीयल व्यू न्यूज ।  (शिक्षक दिवस पर आमंत्रित लेख)   लेख - अनिल यादव ( मैनेजमेंट गुरु )   लंबे अरसे के बाद आई...

अन्य

- Advertisement -spot_img

More Articles Like This