29.1 C
Delhi
Saturday, June 10, 2023

उत्तर प्रदेश की जनता को जल्द ही मिल सकती है बुलेट ट्रेन की सौगात, दिल्ली-लखनऊ-वाराणसी तक होगी सेवा, सर्वे शुरू

जरूर पढ़े

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की जनता को जल्द ही बुलेट ट्रेन की सौगात मिलने वाली है ।  दिल्ली और वाराणसी के बीच बुलेट ट्रेन चालने के लिए सर्वे शुरू हो गया है ।  यह हाई स्पीड बुलेट ट्रेन लखनऊ में अवध अस्पताल चौराहे के पास से गुजरेगी । बुलेट ट्रेन का कॉरिडोर आगरा एक्सप्रेस-वे के समानांतर होगा । नेशनल हाई स्पीड रेल कारपोरेशन ने बुलेट ट्रेन के लिए काम शुरू कर दिया है ।  इसके लिए कंसल्टेंट भी नियुक्त कर दिया गया है । कंसल्टेंट को सर्वे करने के साथ डीपीआर तैयार कराने की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है । लखनऊ में यह अवध चौराहे के पास से कांशीराम स्मारक होते हुए आगे निकलेगा ।बता दें कि NHSRCL ने यूपी मेट्रो रेल कारपोरेशन को 1 दिसंबर को एक पत्र लिखकर दिल्ली से वाराणसी तक हाई स्पीड रेल कारिडोर के डीबीआर तैयार होने की बात कही है।  पत्र में लिखा है कि कंसल्टेंट ने डाटा कलेक्शन व सर्वे का काम शुरू कर दिया है. हाई स्पीड रेल कॉरिडोर के एलाइनमेंट में अवध चौराहा आ रहा है ।  इस चौराहे पर यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने लंबा स्टील का स्पेशल स्पैन बनाया है । प्रोजेक्ट से जुड़े एक अधिकारी के मुताबिक दिल्ली से वाराणसी के बीच इस प्रोजेक्ट में पहले कुल 12 स्टेशन बनाने का प्रस्ताव था । लेकिन अब इसमें दो स्टेशन कानपुर व न्यू भदोही को नया जोड़ा गया है ।

विज्ञापन

उच्च शिक्षा का बेहतर शिक्षण संस्थान, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध
आचार्य बलदेव ग्रुप आफ इन्स्टिट्यूशन, कोपा, पतरही, जौनपुर । 
प्रबंधक – अनिल यादव मैनेजमेंट गुरु 

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

पॉपुलर

शिक्षा को अवसर में बदलने की चुनौती #Realviewnews

रीयल व्यू न्यूज ।  (शिक्षक दिवस पर आमंत्रित लेख)   लेख - अनिल यादव ( मैनेजमेंट गुरु )   लंबे अरसे के बाद आई...

अन्य

- Advertisement -spot_img

More Articles Like This