रिपोर्ट – प्रतीक पाण्डेय
रियल व्यू न्यूज, जौनपुर । योग के क्षेत्र में काफी कम उम्र में कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय रिकार्ड अपने नाम कर चुके उत्तम अग्रहरि ने अब भुजंगासन में नोबेल वर्ल्ड रिकार्ड का कीर्तिमान स्थापित किया है। इस प्रतियोगिता का आयोजन गत वर्ष 25 दिसंबर को दक्षिण भारत की एक संस्था ने आनलाइन आयोजित किया था।
क्षेत्र के असैथापट्टी निवासी उत्तम अग्रहरि के लिए योग ही जीवन है। कड़ी मेहनत के चलते काफी कम उम्र में उत्तम ने योग के क्षेत्र में जो मुकाम हासिल किया है। इस बार गत 25 दिसंबर को दक्षिण भारत की नोबेल विश्व रिकार्ड नामक संस्था द्वारा आयोजित योग प्रतियोगिता में उत्तम ने भुजंगासन में नोबेल वर्ल्ड रिकार्ड का कीर्तिमान स्थापित किया है। इस प्रतियोगिता में देश-विदेश के चार सौ से ज्यादा योग साधकों ने प्रतिभाग किया था। इसके पूर्व उत्तम दो घंटे दो मिनट का ताड़ासन करके गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में तथा महज 37 मिनटों में 108 बार सूर्य नमस्कार करके लिम्का बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं।
विज्ञापन
