यूपी दिवस पर मिला प्रशस्ति पत्र
डोभी , जौनपुर । शासन की मंशा के अनुरूप कायाकल्प योजन अंतर्गत खंड शिक्षा अधिकारी , डोभी राजेश सिंह द्वारा किये गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए उन्हें सम्मानित किया गया । बीते 25 अगस्त को कलेक्ट्रेट के कांशीराम सामुदायिक भवन में आयोजित यूपी दिवस पर जिलाधिकारी मनीष वर्मा की उपस्थिति में सीडीओ तेजा साईं सीलम आईएएस ने प्रशस्तिपत्र एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया । डोभी खंड शिक्षा अधिकारी को कार्यकुशलता एवं शिक्षण व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए भी अधिकारियों ने उनकी प्रशंसा की । इस अवसर पर डोभी शिक्षक संघ के अध्यक्ष आलोक कुमार रघुवंशी , सहायक अध्यापक अनिल सिंह , अरविंद सिंह , संजय सिंह , दिनेश कुमार एवं समस्त अध्यापकों ने उन्हें बधाई दी ।