शाहगंज, जौनपुर । नगर के आजमगढ़ रोड़ स्थित शाहगंज पैलेस मण्डल स्तरीय स्तनाक मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यवक्ता के रूप में विद्यासागर सोनकर भा जपा के वरिष्ठ नेता भा ज पा के प्रत्याशी केदारनाथ सिंह स्नातक निर्वाचन 2020 वाराणसी क्षेत्र के लिये सुनियोति ढंग से जिताने की सभी से अपील की ।साथ ही उन्होंने शिक्षित व बुद्धजीवी मतदान को अपनी बातों तक माननीय प्रधान मंत्री जी बातों तक पहुँचने की बात कही । इस के पूर्व में वक्ताओं के क्रम में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल, शाहगंज ब्लाक चुनाव प्रभारी प्रदीप प्रदीप जायसवाल , राज्य मंत्री गिरीश चन्द्र यादव प्रतिनिधि अजय सिंह, मण्डल अध्यक्ष सुनील अग्रहरि ‘टप्पू’ , पूर्व मण्डल अध्यक्ष बड़ा गाँव विनय सिंह, आदि ने अपने -अपने कार्ययोजनाओं से सभी से अवगत कराया । बैठक का संचालन पूर्व मण्डल अध्यक्ष मनोज पाण्डेय व आभार शाहगंज मण्डल अध्यक्ष शाहगंज सुनील अग्रहरि टप्पू ने व्यक्त किया ।
इस बैठक में शाहगंज मण्ड़ल भाजपा के महामंत्री अमित त्रिपाठी, चिंताहरण शर्मा,मण्डल उपाध्यक्ष सन्दीप जायसवाल, भुवनेश्वर मोदनवाल, विद्याससगर गुप्ता, प्रधानचार्य ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, प्रमोद सिंह, देवी प्रसाद चौरसिया ‘मंटू’ , रूपेश जायसवाल, अजित सिंह, भाजपा मण्डल आईटी विभाग सयोंजक प्रज्ञेश मोदनवाल,सहित सभी मण्डल पदाधिकारी व बूथ अध्यक्ष सेक्टर सयोंजक आदि मौजूद रहें।