डोभी ब्लाक की छोटी किंतु अत्यंत महत्वपूर्ण ग्रामसभा है मुकुरीपुर । जहां एक से बढ़ कर एक सम्मानित व आदरणीय व्यक्ति हुए हैं । यदि मैं नाम गिनाने लगूं तो काफी समय लग जाएगा । मैं अपने गांवसभा के उन सभी महापुरुषों को सादर प्रणाम व नमन करते हुए, पंचायत चुनाव 2021 में प्रधान पद के प्रत्याशी के रूप में आप सभी बड़े बुजुर्गों, माताओं एवं अपने समकक्ष भाइयों का आशीर्वाद मांगने, आप की अदालत में खड़ा हूं ।
उक्त उदगार मुकुरीपुर गांव पंचायत से प्रधान पद के उम्मीदवार शमशेर बहादुर उर्फ पप्पू कन्नौजिया ने अपने जनसंपर्क के दौरान रियल व्यू न्यूज के प्रतिनिधत्व से भेंटवार्ता के दौरान कही । उन्होंने कहा की बचपन से पिता की उंगली थाम कर गांव, गरीब एवं उनकी बदहाली – बेबसी का मंजर अपनी आंखों से देखा हूं । तभी से मन में एक लालसा थी कि मौका मिलेगा तो जीवन में अपनी मिट्टी का कर्ज गांव कि सेवा करके उतारूगा । सत्तर सालों बाद यह मौका आया है । जब मुकुरीपुर गांव पंचायत सुरक्षित सीट के रूप में चयनित हुई है । आप का यह बेटा SC रिजर्व सीट पर आप सभी का आशीर्वाद मांग रहा है । मेरे पिता ने पुरे जीवन भर अपने हुनर से पुरे क्षेत्र की सेवा किया है । आज उनके नही रहने पर मैं आप सभी ग्रामवासियों में अपने मां बाप कि छवि देख रहा हूं । यह पहला मौका होगा जब आप के आशीर्वाद के बल पर आप का यह सेवक डोभी ब्लाक के अंदर मुकुरीपुर वासियों की आवाज एवं विकास की मांग को पूरी जिम्मेदारी के साथ उठाएगा । मैं वादा करता हूं कि पुरे गांव का चौमुखी विकास एवं आप सभी का सम्मान पुरे जीवन भर करता रहूंगा ।
हम चाहते हैं कि हमारे समय में कुछ खास हो,
हर सरकारी योजनाएं जरूरतमंदों के पास हो
झूठे वादे नहीं बस काम का विश्वास हो
हमारा एक ही संकल्प, गांव का चौमुखी विकास हो
