डोभी, जौनपुर। आजादी के 75 साल पूर्ण होने पर पूरे क्षेत्र में उल्लास का माहौल है। हर घर तिरंगा के इस अभियान को पूरा देश समर्थन देकर आजादी का जश्र मना रहा है। जश्र-ए-आजादी उन शहीदों को याद करने का मौका देती है जिन्होंने अपने देश की आन-बान-शान के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया। देश के वीर सपूतों को आज पूरा देश नमन कर उन्हे अपनी श्रद्धांजलि दे रहा है। उक्त बातें मछली शहर के सांसद बी .पी .सरोज ने पतरही बाजार से चंदवक तक निकाली गयी भव्य तिरंगा यात्रा का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में कही । तिरंगा यात्रा के आयोजक एवं आचार्य बलदेव पी जी कालेज के प्रबंधक अनिल यादव ‘ मैनेजमेंट गुरु ‘ को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा की श्री अनिल यादव द्वारा स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव को इतना भव्य स्वरूप देने के लिए साधुवाद देता हूं । ऐसे उत्साही युवानेता ही राष्ट्रनिर्माण में सहायक होंगे ।
तिरंगा यात्रा में हजारों छात्र – छात्राओं ने भी भाग लिया। रैली में डीजे पर बज रहे देशभक्ति गानों ने माहौल को और भी भव्य बना दिया। सबके हाथों में देश की आन तिरंगा शान से लहरा रहा था। यात्रा के आयोजक अनिल यादव ने कहाकि आज देश आजादी का 75वां अमृत महोत्सव मना रहा है। हमारे लिए ये गर्व की बात है। देश के शहीद हुए उन अमर बलिदानियो को हमारा शत.शत नमन है जिन्होंने देश के लिए अपना सबकुछ लुटा लिया। तिरंगा यात्रा पतरही बाजार से निकलकर विभिन्न रास्तों से होते चंदवक स्थित गांधी पार्क के पास जाकर समाप्त हुआ। तिरंगा यात्रा में छोटेलाल यादव , संजय कुमार यादव , डा. मधुकर जी , महेंद्र प्रजापति , चीथरु सिंह , दयाशंकर यादव , प्रधान चंद्रकेस जायसवाल , संजय सिंह , रमेश यादव , पंकज सिंह सहित भारी संख्या में भाजपा एवं अन्य दलों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे । अंत में प्रबंधक अनिल यादव ने आजादी के अमृत महोत्सव के इस भव्य तिरंगा यात्रा में आये सभी लोगों का आभार व्यक्त किया ।