रिपोर्ट – राहुल मिश्रा
आजमगढ़ । जिले के मेहनगर में स्थित एक गांव में युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया | मीना ( बदला हुआ नाम ) उम्र 18 वर्ष राम कृष्ण इंटर कॉलेज गोपालपुर में शिक्षा ग्रहण करती है | इनका कहना है कि डीहा जहानगंज गांव निवासी सेराज उर्फ बबलू पुत्र मोहम्मद शमीम, स्कूल आते जाते समय बार-बार परेशान करने की कोशिश करता है । उक्त युवक किसी वीडियो को वायरल करने की धमकी देते हुए युवती को डराता धमकाता है | जिससे लड़की का पूरा परिवार भयभीत हो गया है | लड़की के पिता रवि ( बदला हुआ नाम ) का कहना है कि सिराज मेरी पुत्री को और वीडियो बनाने के लिए परेशान करता है | युवती के मना करने पर उसे और उसे उसके परिवार को मारने की धमकी देता है | अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के विक्रांत सिंह को पूरे घटना की जानकारी हुई, जानकारी मिलते ही विक्रांत सिंह के द्वारा नजदीकी थाने में एफ आई आर दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की | थाना प्रभारी द्वारा सेराज उर्फ बबलू पुत्र मोहम्मद शमीम के ऊपर धारा 154 दंड प्रक्रिया के तहत भा द स 1800, भा द स 1860, धारा 67, 7, 8 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया |