37.1 C
Delhi
Thursday, June 8, 2023

आजमगढ़ : पुलिस मुठभेड़ में मुख्तार अंसारी गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार #Realviewnews

जरूर पढ़े

रिपोर्ट – राहुल मिश्रा

रीयल व्यू न्यूज, लालगंज । बीते शुक्रवार को थाना तरवां के निरीक्षक अपराध संदीप यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा ग्राम महुवारी में स्थित सिन्टू सिंह के ट्यूबवेल पर अवैध असलहों की खरीदारी की सूचना पर दबिश दी गयी । जिसकी भनक लगते ही वहाँ पर उपस्थित बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी । पुलिस टीम द्वारा 5 बदमाशों को घेरकर पकड़ लिया गया वहीं 4 बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए स्कार्पियों से शम्भूगंज बाजार की ओर भाग गये। पूछताछ में गिरफ्तार बदमाशों ने अपना नाम अरूण सिंह उर्फ सिन्टू पुत्र विजय प्रताप सिंह निवासी महुवारी थाना तरवां, हरिओम सिंह उर्फ चुनमुन पुत्र अम्बिका सिंह निवासी कटहन थाना मेंहनगर, अंजनी सिंह उर्फ डब्बू सिंह पुत्र हवलदार सिंह निवासी रोशनपुर थाना तरवाँ, आनन्द सिंह उर्फ रिंकू सिंह पुत्र चण्डी प्रसाद सिंह निवासी कम्हरिया थाना तरवाँ व नवीन सिंह उर्फ सिद्धार्थ सिंह पुत्र शिवकुमार सिंह निवासी मानपुर थाना मेहनगर बताया है। गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि हमलोग एक गैंग बनाकर आजमगढ़ व आस पास के जिले में अवैध असलहे व कारतूसो की सप्लाई का काम करते है ।  उन्होंने यह भी बताया कि उनके द्वारा क्षेत्र के दुर्दांत अपराधियों से संपर्क कर अवैध असलहा व कारतूस दिया जाता था । भागे चारों अपराधियों के विषय में बताया कि उनके नाम मनीष राय पुत्र अशोक राय निवासी रामचन्द्रपुर थाना देवगांव व मुन्ना बजरंगी के करीबी रह चुके व शूटर छोटू सिंह निवासी कसेरू थाना सुरेरी जनपद जौनपुर, अनूप सिंह पुत्र पंचदेव सिंह निवासी खामरिया थाना तरवां व विवेक सिंह पुत्र पंचदेव सिंह निवासी खामरिया थाना तरवां है। ये बदमाश अवैध असलहे व कारतूसो को खरीदकर आजमगढ़ व आस पास के जनपदो मे बेचकर धन उगाते है। उक्त घटना में बरामद कारतूस मुन्ना बजरंगी गैंग के सदस्यो द्वारा इन्हें दिया गया था, जिसे ये लोग आस-पास के अपराधियो को सप्लाई करने जा रहे थे।

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

पॉपुलर

शिक्षा को अवसर में बदलने की चुनौती #Realviewnews

रीयल व्यू न्यूज ।  (शिक्षक दिवस पर आमंत्रित लेख)   लेख - अनिल यादव ( मैनेजमेंट गुरु )   लंबे अरसे के बाद आई...

अन्य

- Advertisement -spot_img

More Articles Like This