रिपोर्ट – राहुल मिश्रा
रियल व्यू न्यूज, आजमगढ़ । ‘कौन कहता है, आसमान में सुराख नहीं होता, एक पत्थर तो उछालो यारो ‘ कुछ ऐसा ही कर दिखाया है आजमगढ़ जिले की रेशमी नगरी मुबारकपुर के शाह फैसल ने। शाह फैसल बिग बी के प्रसिद्ध क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति में शामिल हुए।
सोमवार को इसका प्रसारण किया गया। इस दौरान कस्बे से लेकर जनपदवासियों की नजर टीवी पर बनी रही। 3.20 लाख जीतने के बाग शाह फैसल क्विज शो से बाहर हो गए। सोमवार की रात मुबारकपुर के कटरा निवासी शाह फैसल को बिग की सामने हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला। शाह फैसल की मां जोहरा खातून बेटे को देख खुशी से फूली नहीं समा रही थीं। शाह फैसल ने बताया कि इसके लिए 27 नवंबर को शूटिंग हुई थी। शाह फैसल के पिता रिजवान अहमद सऊदी अरब में रोजी-रोटी के सिलसिले में रहते थे।
विज्ञापन