रिपोर्ट – राहुल मिश्रा
आजमगढ़ । मेहनगर नगर थाना क्षेत्र से 2 दिन पूर्व युवती का बदमाशों ने अपहरण कर लिया था, जो शनिवार की सुबह सिधारी चौराहे पर बदहवास हालत में मिली, सूचना मिलने के बाद सिधारी व मेहनगर पुलिस पहुंच कर युवती को सिधारी थाने पर ले आई, और युवती से पूछताछ कर रही है,बुधवार को मेंहनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती अपनी छोटी बहन के साथ दो दिन पहले मोबाइल ठीक कराने के लिए घर से निकली थी, मोबाइल ठीक कराने के बाद दोनों बहन पैदल ही घर जा रही थीं। इसी दौरान सपनहर गांव के पास बोलेरो सवार तीन बदमाशों ने दोनों बहनों का अपहरण कर लिया, जब छोटी बहन चिल्लाने लगी तो उसे बदमाशों ने उतार दिया और बड़ी को लेकर फरार हो गए थे, छोटी बहन ने घर पहुंच कर परिजनों को घटना की जानकारी दी, परिजनों ने इसके बाद पुलिस को सूचना दी, पुलिस तत्काल हरकत में आई लेकिन बदमाश लेकर फरार हो चुके थे, सुबह युवती बदहवाश हाल में सिधारी चौराहे पर स्थित एक दुकान के सामने पड़ी चौकी पर पड़ी मिली, युवती ने लोगोंं को अपने अपहरण के बारे में बताया, लोगों ने इसके बाद पुलिस को सूचना दी, मौके पर सिधारी पुलिस पहुंची और युवती को थाने लाकर पूछताछ कर रही है |
विज्ञापन