33.1 C
Delhi
Saturday, June 10, 2023

आजमगढ़ : शहर कोतवाल ने विधायक को दिया धक्का, धरने पर बैठे सपा के कार्यकर्ता #Realviewnews

जरूर पढ़े

रिपोर्ट – राहुल मिश्रा 

रियल व्यू न्यूज, आजमगढ़ । जिलाधिकारी से मिलने जा रहे सपा के विधायक और अन्य पदाधिकारियों को रोकने के दौरान पुलिस के साथ धक्का-मुक्की हो गई। इस दौरान निजामाबाद विधायक आलमबदी गिरते-गिते बचे। इसके बाद पार्टी के विधायक और पदाधिकारी कलेक्ट्रेट के रैंप गेट पर ही धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठे विधायक व सपा नेता शहर कोतवाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए थे।

आजमगढ़ : शहर कोतवाल ने विधायक को दिया धक्का, धरने पर बैठे सपा के कार्यकर्ता #Realviewnews

पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि जनपद की कुछ समस्याओं पर चर्चा के लिए जिलाधिकारी से मिलने का समय लिया था। निर्धारत समय पर सपा विधायकों का प्रतिनिधिमंडल बुधवार की दोपहर 12 बजे मिलने के लिए उनके कार्यालय पर जा रहे थे। विधायक आलमबदी के पैर में कुछ तकलीफ होने के कारण सभी लाेग रैंप से जा रहे थे कि शहर कोतवाल रोकने लगे। यह बताने के बाद भी विधायक बुजुर्ग हैं इसलिए सीढ़ी चढ़ने में दिक्कत है, इसके बाद भी कोतवाल ने नहीं सुनी और धक्का-मुक्की करने लगे। विधायक को भी धक्का दे दिया जिससे वह गिरते-गिरते बचे। इसके बाद विधायक और पदाधिकारी वहीं धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठे सपा नेता शहर कोतवाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग के साथ ही मौके पर एसपी व डीएम को बुलाने की मांग पर अड़े हुए थे। एडीएम प्रशासन नरेंद्र कुमार व एसपी सिटी पंकज पांडेय ने धरने पर बैठे सपा नेताओं व विधायकों को समझाने बुझाने के प्रयास में लग गए लेकिन सपाई मानने को तैयार नहीं थे। दोपहर लगभग तीन बजे सपाइयों के बीच पहुंचे एडीएम प्रशासन ने कहा कि डीएम कार्यालय चलकर वार्ता कर लीजिए। इस पर विधायक ने यह कहते हुए इंकार कर दिया कि अब डीएम ही हमारे बीच में आएं और बताए कि कोतवाल के खिलाफ क्या कार्रवाई करेंगे। इसके बाद एडीएम प्रशासन लौट गए। शाम साढ़े तीन बजे तक जिलाधिकारी सपा नेताओें के बीच नहीं पहुंचे थे।

विज्ञापन

सिधौना की जनता करें पुकार,

सुनील यादव हों अबकी बार !

सिधौना क्षेत्र से युवा कर्मठ एवं जनप्रिय जिला पंचायत सदस्य पद के भावी प्रत्याशी सुनील यादव की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ! 

सिधौना की जनता करें पुकार, सुनील यादव हों अबकी बार !
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

पॉपुलर

शिक्षा को अवसर में बदलने की चुनौती #Realviewnews

रीयल व्यू न्यूज ।  (शिक्षक दिवस पर आमंत्रित लेख)   लेख - अनिल यादव ( मैनेजमेंट गुरु )   लंबे अरसे के बाद आई...

अन्य

- Advertisement -spot_img

More Articles Like This