रियल व्यू न्यूज , गाजियाबाद । भोजपुरी की चर्चित अदाकारा आकांक्षा दूबे की वाराणसी के सारनाथ में स्थित सोमेन्द्र हाटेल में फंदे से लटकी लाश को अंजाम देने का आरोपी एलबम गायक समर सिंह को वाराणसी की पुलिस ने गाजियाबाद परिक्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है ।
बताते चलें की समर सिंह उर्फ समर बहादुर सिंह आजमगढ़ के मेहनगर का निवासी है । यह वाराणसी में रहता था । कहा यह भी जाता है कि आकांक्षा दूबे का इसके साथ लिविंग रिलेशन भी था । किंतु काम के बदले पैसा न देना दोनों के रिश्ते कि कड़वाहट को परीवारीजनों तक पहुंचा दिया । इसी कड़वाहट कि बुनियाद पर आकांक्षा की मां मधु दूबे ने समर व उसके तथाकथित भाई संजय सिंह के उपर आकांक्षा की हत्या किये जाने का आरोप लगाया है । सूत्रों की मानें तो समर सिंह आकांक्षा दूबे को किसी अन्य के साथ फिल्मी सफर शुरू नही करने देना चाहता था । वही आकांक्षा वाराणसी में अपनी नई फिल्म ‘ खलनायक नही लायक हूं मै ‘ के मुहूर्त पर आयी थी । समर सिंह की गिरफ्तारी से आकांक्षा मर्डर मिस्ट्री का पर्दाफांस जरूर होगा ऐसा आकांक्षा के परिवार व फैंस को लग रहा है । फिलहाल वाराणसी पुलिस समर को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर ले आएगी । ताकि आकांक्षा की मौत व समर से उसके रिश्ते व कड़वाहट पर सवाल पूछकर सचाई से पर्दा उठा सके । देखना यह है की इस गिरफ्तारी से आकांक्षा व उसके परिजनो को न्याय मिल पाएगा ।