एक सप्ताह का दिया अल्टीमेटम
रिपोर्ट – शिवशंकर दूबे
खुटहन ( जौनपुर) । उत्तर प्रदेश शहकारी बैंक की डायरेक्टर डॉ. अंजना श्रीवास्तव रविवार को अचानक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर धमक पड़ी। यहाँ परिसर में फैली गंदगी को देख वे भड़क गई। कार्यकर्ताओं से झाड़ू मंगवाकर उन्होंने खुद साफ सफाई के बाद चिकित्सको संग बैठक किया।
दोपहर में अस्पताल पहुँची श्रीमती श्रीवास्तव ने जब चिकित्सा अधीक्षक से बात करना चाहा तो वे खुद को जिले पर होना बताए। चिकित्सक ओम प्रकाश गौतम के साथ उन्होंने बैठक कर यहां ब्याप्त दुर्ब्यवस्थाओं पर नाराजगी जाहिर किया। उन्होंने एक सप्ताह का अल्टीमेटम देकर कहा कि यदि स्वास्थ सेवा और सफाई ब्यवस्था इतने दिनों में ठीक नहीं हुई तो वे खुद स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर इसकी शिकायत करेंगी।
विज्ञापन