केराकत । असहायों की सेवा ही परम धर्म है तथा मानवीय मूल्यों का संरक्षण हमारा परम् कर्तव्य होना चाहिये । मंगलवार को अपने ग्राम तेजपुर स्थित पैतृक आवास पर असहायों में कम्बल वितरण के दौरान पार्वती पब्लिक स्कूल कुसरना के संचालक प्रमुख समाजसेवी सुनील कुमार सिंह ने उक्त विचार व्यक्त किये।श्री सिंह ने क्षेत्र के अन्य सक्षम व्यक्तियों एवं समाजसेवी संस्थाओं का इस निमित्त आह्वान करते हुए कहा कि इन दिनों भीषण शीतलहर से समाज का आर्थिक रूप से विपन्न तबका ठिठुर रहा है ऐसे में उस के साथ खड़े होना हमारी नैतिक जिम्मेदारी होती है।
इस अवसर पर कुल 5 सौ कम्बल वितरित किये गये।कम्बल पाने वालों के चेहरे खिल उठे और आशीर्वाद देते हुए अपने घरों को गये। वितरण के इस सादे समारोह में छोटेलाल निडर एडवोकेट,विक्रान्त सिंह,उषा सिंह,मोहन सिंह,दुर्गेश यादव,सुनील यादव व अन्य ग्रामीणजन उपस्थित रहे।