केराकत, (जौनपुर) । पतौरा गांव में गुरूवार को मां की पुण्यतिथी पर कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में गांव के पांच सौ जरूरत मंदो को संजय सरोज ने अपनी माता की पुण्यतिथि पर कम्बल वितरित किया। इस मौके पर संजय सरोज ने कहाकि असहायों की सेवा करना सबसे पुनीत कार्य है। मानव सेवा से बढ़कर कोई और काम नहीं है। कम्बल पाकर जरूरत मन्दो के चेहरे खुशी से खिल गए। पूर्व विधायक सोमारूराम सरोज ने कहा कि ठंड के दिनों की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में कम्बल का वितरण करना स्वयं को सुखद अनुभूति का एहसास करा रहा है। इस प्रकार के कार्य से समाज को नई दिशा मिलती है और सक्षम व संपन्न वर्ग के लोग इस प्रकार के कार्यक्रम को लेकर सजग हो जाते है। कार्यक्रम के प्रारम्भ में स्व. संजाफी देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर मनोज सरोज, सत्यनारायण यादव, सुरेश यादव, रतन सिंह, कमलेश सिंह, प्यारेलाल सरोज आदि रहे।