बदलापुर, जौनपुर । इंदिरा चौक से महज सौ मीटर दूर सुल्तानपुर रोड स्थित किराना की एक दुकान में घुसकर मंगलवार की रात नकाबपोश बदमाशों ने तीस हजार की लूट की। घटना को अंजाम देने के लिए दुकानदार की कनपटी पर बदमाशों ने तमंचा सटा दिया था। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश सिंगरामऊ की तरफ फरार हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर खाली हाथ लौट गयी ।
जानकारी के अनुसार दुकानदार मनीष कुमार गुप्ता अपने किराने की दुकान पर लगभग नौ बजे रात ग्राहक अभिषेक निगम निवासी कस्बा को सामान दे रहा था। इसी बीच एक बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बदमाश दुकान के सामने आकर खड़े हो गये। एक बदमाश बाइक पर बैठा ही रहा तथा दो लोग दुकान में घुसकर ग्राहक तथा दुकानदार मनीष की कनपटी पर तमंचा सटाकर गल्ले में रखा तीस हजार नकदी रुपये लेकर सिंगरामऊ की तरफ फरार हो गये। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस दुकानदार से पूछताछ कर वापस थाने लौट गयी। दुकानदारों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने दुकानदार के पिता जियालाल की तहरीर पर तीन अज्ञात के विरुद्ध लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया। जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर भी मौके पर पहुंचे थे।
विज्ञापन
अगर आप बी.टेक, पालिटेक्निक, बीए, बीएससी, बीकाम, एमए, एमएससी, एमकाम के साथ साथ बीएड, बीटीसी, बी. फार्मा, डी. फार्मा, व अन्य डिप्लोमा के लिए कालेज खोज रहें हैं
तों आज हीं ज्वाइन करें अम्बिका प्रसाद इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एण्ड पॉलीटेक्निक ।

विज्ञापन