जौनपुर, संवाददाता । पुलिस मुहकमे में भ्रष्टाचार की बात करें तो हमाम में सभी नंगे हैं। हालांकि कुछ गिनेंचुने आफिसरों को लाइन से अलग करदे तो सभी पुलिसवालों का हाथ अकोरहा हैं ।ऐसा ही लेनदेन का एक मामला , जौनपुर के राज कॉलेज चौकी इंचार्ज दारोगिन पुष्पा देवी का सामने आया है । इनके ऊपर ठेले खुमचे व छोटे दुकानदारों से अवैध वसूली का आरोप लगा है । सूत्रों की माने तो उक्त महिला चौकी इंचार्ज शहर के व्यस्ततम इलाका अटाला मस्जिद से लगायत राज कालेज तक पटरी रेहड़ी व ठेला खूमचा लगाकर जीवन यापन करने वाले छोटे दुकानदारों से हप्ता वसूली करती थी । जिसका एक हिस्सा बड़े साहब को भी पहुंचाया जाता था । चौकी इंचार्ज दारोगिन पुष्पा देवी पर अवैध वसूली की जांच राजपत्रित अधिकारी से कराने का आदेश ADG ज़ोन वाराणसी ने दिया है । जिसे लेकर पुलिस मुहकमे में खलबली मची है । उत्तर प्रदेश में अपराधियों पर योगी सरकार द्वारा चलाया गया आपरेशन क्लीन सफल रहा है , जिसे देखते हुए जांच का यह ऐक्शन पुलिस विभाग में भी आपरेशन क्लीन का संकेत देरहा है ।