नई दिल्ली । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आज शाम को 6 बजे देश को संबोधित करेगें । यह उनका अब तक का सातवां संबोधन होगा । देखना यह हैं की ईद बार वो क्या घोषणा करने वाले हैं । सूत्रों की माने तों करोना वैक्सीन व दवा भारत द्वारा बना लेनें की घोषणा भी कर सकते हैं । साथ ही कोरोना की सफलता पर देश को बधाई के साथ नई घोषणा का कयास लगाया जा रहा हैं ।