आजमगढ़ । नगर पालिका मुबारकपुर में पालिका की फर्जी रसीद छपवा कर नक्शा पास कराने, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र और गृह-जलकर के नाम पर एक सभासद के वसूली करने का मामला सामने आने पर हड़कंप मचा है। एक ही नंबर की दो रसीदें सामने आने पर मामला पकड़ में आया तो ईओ ने आरोपी सभासद पर एफआईआर दर्ज कराने और अन्य कार्रवाई के लिए प्रस्ताव बनाकर चेयरमैन को भेजा है।
नगर पालिका मुबारकपुर में फर्जीवाड़े का एक बड़ा मामला पकड़ा गया है। यहां का एक सभासद नगर पालिका की फर्जी रसीद छपवा कर कस्बेवासियों से नक्शा पास कराने, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने और गृह-जल कर जमा करने के नाम पर वसूली कर रहा था।
कस्बा निवासी इस्माइल सेराज अजहर ऐसी ही एक रसीद लेकर नगर पालिका में अपने मकान के नक्शे के संबंध में कर्मचारियों से मिले। कर्मचारियों ने रसीद देखी तो उनके होश उड़ गए। क्योंकि उक्त नंबर की रसीद वर्ष 2018 में ही काटी गई थी। दस्तावेज निकाल कर मिलान किया गया तो रसीद नंबर वर्ष 2018 में किसी और के नाम से कटी मिली।
इसके बाद और पड़ताल की गई तो पता चला कि नगरपालिका में यह खेल काफी दिनों से चल रहा था। मामले की जानकारी होने पर अन्य सभासदों ने भी आरोपी सभासद के खिलाफ कार्रवाई के लिए हंगामा किया। अधिशासी अधिकारी राजपति अविचल ने आरोपी सभासद के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रस्ताव तैयार किया है।
उन्होंने बताया कि चुकी आरोपी सभासद नगर पालिका बोर्ड का निर्वाचित सदस्य है, इसलिए उसके खिलाफ एफआईआर व अन्य कार्रवाई के लिए चेयरमैन से अनुमति मांगी गई है। अनुमति मिलते ही सभासद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
रिपोर्ट - अखिलेश कुमार मिश्र
लालगंज, आजमगढ । स्थानीय विकासखंड के ग्राम पंचायत सिकरौरा एवं तिरौली में भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष लालगंज रजनी कांत...