33.1 C
Delhi
Saturday, June 10, 2023

अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए राजा भैया की बड़ी पहल, 4 करोड़ का किया दान #Realviewnews

जरूर पढ़े

रिपोर्ट – आयुष सिंह 

रियल व्यू न्यूज, प्रतापगढ़ । अयोध्या में भव्य राममंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान की शुरुआत हो चुकी है । इसी कड़ी में शनिवार को उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के कुंडा से बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप उर्फ़ राजा भैया और उनके समर्थकों ने राममंदिर के लिए 4-5 करोड़ की धनराशि दान किया है । इस दौरान कुंडा के बेती कोठी में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय भी मौजूद रहे ।
वहीं सुबह 11 बजे बेती कोठी में महादान के लिए कैम्प भी लगाया गया । जहां राजा भैया के हजारों सर्मथक पहुंच कर महादान राम मंदिर निर्माण के लिए किया । जानकारी के मुताबिक राजा भैया ने गुप्त करोड़ों की बड़ी धनराशि दान किया है, जबकि जनसत्ता दल लोकतांत्रिक दल के नेताओं ने भी इस महादान के कार्य्रकम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है । पूर्व मंत्री राजा भैया के चचेरे भाई व एमएलसी अक्षय प्रताप ने करोड़ों की धनराशि दान करने का दावा किया है ।अक्षय प्रताप उर्फ गोपाल ने बताया कि राममंदिर के निर्माण के लिए दान की गई राशि को गुप्त रखा गया है । उन्होंने दावा किया कि 4 से 5 करोड़ की धनराशि राममंदिर के निर्माण में दान किया गया है । राजा भैया समेत उनके समर्थकों ने भी अच्छा दान किया है । एमएलसी अक्षय प्रताप ने बताया कि राजा भैया हमेशा से ही जनसरोकार के कार्यो में बढ़ कर हिस्सा लेते है । गौरतलब है कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट अयोध्या में भव्य मंदिर के निर्माण के लिए जन संपर्क और योगदान अभियान चला रहा है, जो 27 फरवरी तक चलेगा । अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए दान राशि एकत्रित करने के अभियान की शुरुआत हाल ही में हुई । इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में राममंदिर के निर्माण के लिए 2 लाख रुपये का दान दिया था ।

विज्ञापन

अगर आप बी.टेक, पालिटेक्निक, बीए, बीएससी, बीकाम, एमए, एमएससी, एमकाम के साथ साथ बीएड,  बीटीसी, बी. फार्मा, डी. फार्मा, व अन्य डिप्लोमा के लिए कालेज खोज रहें हैं
तों आज हीं ज्वाइन करें अम्बिका प्रसाद इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एण्ड पॉलीटेक्निक । 
शाहगंज में बेहतर शिक्षा का हब : अंबिका प्रसाद इंस्टिट्यूट आफ टेक्नॉलजी एंड पालीटेक्नीक #Realviewnews
जौनपुर में यदि आप खरे सोने व चांदी के आभूषण खरीदना चाहते हैं तो आज ही आएं – रामबली सेठ आभूषण ( मड़ियाहूं वाले ) पता – के. सन्स के ठीक सामने कलेक्टरी रोड, जौनपुर ।
हमारे यहां सोने के आभूषणों पर वापसी पर कोई कटौती नहीं की जाती हैं – प्रो. राहुल सेठ ।

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

पॉपुलर

शिक्षा को अवसर में बदलने की चुनौती #Realviewnews

रीयल व्यू न्यूज ।  (शिक्षक दिवस पर आमंत्रित लेख)   लेख - अनिल यादव ( मैनेजमेंट गुरु )   लंबे अरसे के बाद आई...

अन्य

- Advertisement -spot_img

More Articles Like This