केराकत, जौनपुर । समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक विधानसभा अध्यक्ष नीरज पहलवान की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय पर संपन्न हुई अपने अध्यक्षता में नीरज पहलवान ने कहा कि भाजपा शासन में अमीरों को अमीर और गरीबों को और गरीब और झूठ को सच बनाने का धंधा अपने चरम पर फल फूल रही है अधिकारी बेलगाम है राहगीर परेशान मोटरसाइकिल वाला ऑनलाइन चालान से परेशान 1000 से लेकर 10000 तक का चालान मोटरसाइकिल वाले का हो रहा है । आम आदमी गुस्से में है सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है अगर अविलंब सुधार नहीं हुआ तो हम लोग सड़क पर उतरकर सरकार के कारनामों का भंडाफोड़ करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा और जल्द ही गड्ढा मुक्त खोखले वादों को लेकर आमरण अनशन पर बैठूंगा जिसके जिम्मेदार तहसील प्रशासन और जिला प्रशासन होगा संजीव दुबे ने भाजपा को छोड़कर सपा की सदस्यता ग्रहण की इस मौके पर रमाशंकर आर्य, सतनारायण चौहान, डॉक्टर शबनम नाज, डॉक्टर सुमन यादव, ब्लॉक अध्यक्ष गण क्रमश सुभाष, रामसमुझ, रिजवान अहमद, रामराज राजभर,भानु प्रताप यादव, रमेश यादव, दूधनाथ, डॉक्टर विनोद, नीरज, गोलू यादव, सुदर्शन यादव, शमशेर मास्टर आदि लोग उपस्थित रहे
[td_block_11 custom_title="खबरे आज की " sort="random_today" block_template_id="td_block_template_8" border_color="#f91d6e" accent_text_color="#1a30db"]