रिपोर्ट – आयुष सिंह
केराकत, जौनपुर । भारतीय जीवन बीमा कार्यालय केराकत के अभिकर्ताओ ने बुधवार के दिन जीवन बीमा निगम अभिकर्ता अध्यछ रामचन्दर यादव की अध्यछता में सभी ने कार्य पूर्ण रुप से बहिष्कार करने के साथ शाखा के बाहर प्रदर्शन किया जिससे पूरे दिन शाखा में कार्य ठप्प रहा ।
भारतीय जीवन बीमा निगम केराकत के अभिकर्ताओं की प्रदर्शन के दौरान प्रमुख मांग रही कि उनके द्वारा किये गये पॉलिसी बांड का सालो से न मिलना , मैच्युरिटी पर समय से भुगतान न होना , नेफ्ट मेंडेट कार्ड का ऑफिस से गायब होना वही अभीकर्ताओ के साथ शाखा प्रबंधक एवं कर्मचारियों का दुर्व्यवहार करना की प्रमुख मांग रही । इस संबंध में शाखा प्रबंधक अखिलेश श्रीवास्तव से टेलीफोनिक वार्ता की गयी तो उन्होंने बताया कि वह कार्य से बाहर थे कार्यालय पहुचकर अभिकर्ताओं से बात कर उनकी समस्या दूर की जायेगी । प्रदर्शन करने वाले रहे लोगो मे अनिल कुमार सिंह , संजय कुमार सिंह , जय विन्द सिंह , गौरव सिंह , भीमसेन सिंह , बमभोले सिंह , राजेश मिश्रा , रविंदर यादव , अमरनाथ यादव , सुरेंद्र प्रताप पांडेय , शिवप्रकाश पाठक एवं समस्त अभिकर्ता रहे ।
विज्ञापन

शिवबालक हों फिर एक बार