मछलीशहर, जौनपुर । स्थानीय तहसील परिसर में मंगलवार को अपर मण्डलायुक्त वाराणसी मण्डल वाराणसी जितेन्द्र मोहन सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ । जिसमें कुल 94 शिकायती प्रार्थनापत्र फरियादियों द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसमें चार शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया । भूमि सम्बन्धी विवाद व राशन कार्ड से सम्बंधित शिकायतों की अधिकता रही । अपर आयुक्त ने उपजिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह को निर्देश दिया कि राजस्व व पुलिस कर्मियों की टीम गठित करके भूमि सम्बन्धी शिकायतों को अविलम्ब निस्तारण किया जाय । इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न होने पाए ।प्रति सप्ताह राजस्व कर्मियों की बैठक कर शिकायतों के निस्तारण के प्रगति की जानकारी ली जाय ।शिकायतों का निस्तारण सम्बन्धित विभाग के अधिकारी , कर्मचारी दोनो मौके पर अवश्य जाय । यदि एक ही शिकायत बार बार आएगी तो सम्बन्धित अधिकारी , कर्मचारी के विरुद्ध कार्यवाही होगी ।सरकारी व ग्राम समाज की संपत्तियों को अभियान चलाकर अतिक्रमण से मुक्त कराया जाय । इस अवसर पर उपजिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह , क्षेत्राधिकारी विजय सिंह , अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार सिंह , आपूर्ति निरीक्षक राजेन्द्र यादव , एस एम आई राजीव सिंह सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे ।