29.1 C
Delhi
Saturday, June 10, 2023

अनोखी पहल : ग्रामप्रधान ने किया आम खाओ प्रतियोगिता का आयोजन #Realviewnews

जरूर पढ़े

डोभी, जौनपुर । अपनी अलग कार्यशैली से से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी व बीरीबारी गांव के प्रधान अपनी अनोखी पहल के चलते क्षेत्रीय जनता में चर्चाएं खास बनें हुए है । बता दें कि शनिवार को अपने आवास पर बच्चों के बीच आम खाने की प्रतिस्पर्धा आयोजित कर उन्होंने एक अच्छी पहल की । इसमें बच्चों को मौसमी आम की विभिन्न प्रजातियों के फलों का रसास्वादन करने एवं अपने प्रधान से घुलने मिलने का अवसर मिला । बारिश के इस मौसम में सैकड़ों बच्चों को आम खिलाकर उन्होंने अन्य प्रधानों को भी ऐसी जनउपयोगी आयोजन करने की प्रेरणा दी । आम खाओ ईनाम जीतो प्रतियोगिता में न केवल गांव के बच्चें बल्कि वयस्क लोगों ने भी प्रतिभाग किया । इस दौरान कुल 8 राऊंड की प्रतिस्पर्धा में कुल एक कुंतल 50 किलो आम खाए गये । प्रत्येक राऊंड में 10 बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसमें से सबसे तेज आम खाने वाले बच्चों कों 501 रुपए का ईनाम दिया गया ।
इस दौरान प्रतियोगिता के आयोजक समाजसेवी आलोक सिंह ने कहा कि बारिश के इस मौसम में बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक विकास को ध्यान में रखते हुए इसका आयोजन किया गया । साथ ही गांव के बच्चों में अपने प्रधान के प्रति विश्वास एवं अपनत्व बना रहें जिससे वे अपनी समस्याएं बेझिझक उनतक पहुंचा सके ।
इस अवसर पर अंजू सिंह, संजय सिंह, संजय सोनकर, राकेश सिंह, कबीर सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहें ।

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

पॉपुलर

शिक्षा को अवसर में बदलने की चुनौती #Realviewnews

रीयल व्यू न्यूज ।  (शिक्षक दिवस पर आमंत्रित लेख)   लेख - अनिल यादव ( मैनेजमेंट गुरु )   लंबे अरसे के बाद आई...

अन्य

- Advertisement -spot_img

More Articles Like This