रिपोर्ट – शिवशंकर दूबे
खुटहन ( जौनपुर) । कपसिया गांव निवासी दिवानी न्यायालय के अधिवक्ता व क्षेत्र पंचायत सदस्य संघ के ब्लाक अध्यक्ष प्रदीप यादव ने स्थानीय यूबीआई बैंक शाखा के एक कर्मचारी और गार्ड पर खुद के साथ दुर्ब्यवहार का आरोप लगाकर दोनों के खिलाफ थाने में नामजद तहरीर दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
श्री यादव का आरोप है कि वह सोमवार को अपने बंद खाते को चालू कराने के लिए शाखा पर केवाईसी फार्म जमा करने गये थे। जहाँ बैंक कर्मचारी प्रभात कुमार ने फार्म लेने से सीधा इनकार कर दिया। जिसको लेकर दोनों में कहासुनी हो रही थी। आरोप है कि इसी बीच कर्मचारी ने बैंक गार्ड को बुला लिया। दोनों ने मिलकर अभद्र भाषा का प्रयोग कर उसे जबरन शाखा से बाहर निकाल दिया। जिसकी तहरीर थाने पर दी गई है। इस संबंध में शाखा प्रबंधक का कहना है कि सभी आरोप निराधार है।