1 सप्ताह के भीतर थानाध्यक्ष महाराजगंज व महिला पुलिसकर्मी पर कार्रवाई करने का एसपी को अल्टीमेटम
रिपोर्ट – हिमांशु श्रीवास्तव
जौनपुर । थाने पर शिकायत दर्ज कराने गए महाराजगंज के चारो गांव निवासी दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता राहुल द्विवेदी को लॉकअप में बंद कर अभद्रता करने के मामले में अधिवक्ता समुदाय आक्रोशित हो उठा|पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की| 1:30 बजे साधारण सभा की बैठक कर प्रस्ताव पारित हुआ कि प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक से मिलकर 1 सप्ताह के भीतर थानाध्यक्ष महाराजगंज व महिला पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त विधिक व विभागीय कार्यवाही की मांग करेगा|कार्यवाही न होने पर बैठक कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ अग्रिम रणनीति तय की जाएगी|यह भी प्रस्ताव हुआ कि ग्राम न्यायालय के विरोध में अधिवक्ता प्रत्येक शनिवार को न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे और प्रशासनिक न्यायमूर्ति व अन्य को इस संबंध में प्रस्ताव भेजा जाएगा| व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर अब अधिवक्ताओं के खिलाफ संघ द्वारा कार्रवाई की जाएगी|1:30 बजे के बाद अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे|
अधिवक्ता राहुल द्विवेदी ने संघ के पदाधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया कि उनके चाचा को कुछ लोग शराब पिलाकर जमीन अपने नाम कराना चाहते हैं चाची के कहने पर वह प्रार्थना पत्र देने थाने पर गए|महिला पुलिसकर्मी फोन पर बातचीत व चैटिंग कर रही थी|अधिवक्ता ने कहा कि उसकी पत्नी के डिलीवरी है| थोड़ा जल्दी कर दें लेकिन उन्होंने कार्रवाई नहीं की तो वह सीधे थानाध्यक्ष के पास चला गया जिस पर महिला पुलिसकर्मी थानाध्यक्ष के पास जाकर आरोप लगाई कि अधिवक्ता ने अभद्रता की|थानाध्यक्ष ने अधिवक्ता एवं अधिवक्ता समुदाय पर गालियां व अभद्र टिप्पणी का इस्तेमाल करते हुए उसे लॉकअप में बंद कर दिए|करीब 3 घंटे बाद लॉकअप में बंद रखा|मोबाइल,पर्स व रुपए छीन लिए|जबरन मारपीट कर माफीनामा व सादे कागज पर हस्ताक्षर करवाया तथा महिला पुलिसकर्मी से बिना गलती के माफी मंगवाया|धमकी दिया कि महिला पुलिसकर्मी से तुम्हारे खिलाफ छेड़खानी व सरकारी कार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज कराएंगे तुम्हारी व तुम जैसे व्यक्तियों की वकालत निकाल देंगे|साथ में गए एक अन्य अधिवक्ता ने लोगों को फोन किया और बात कराया|तब जाकर छोड़ा| घटना की वकीलों ने कड़े शब्दों में निंदा की|