रिपोर्ट – चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर । शाहगंज क्षेत्र के मुख्य मार्ग नजीराबाद के समीप सड़क के किनारे सोमवार की देर शाम एक वृद्धा का शव पड़ा मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। सोमवार की शाम करीब साढ़े छः बजे नगर के मुख्य मार्ग स्थित नजीराबाद के समीप सड़क के एक 75 वर्षीय अज्ञात वृद्ध महिला का शव पड़ा मिला। स्थानीय लोगों ने शव मिलने की की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए शिनाख्त की कार्रवाई में जुटी है।
विज्ञापन