मीरजापुर । अदलाहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार को सांयकाल लगभग साढ़े पांच बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत चौकी नरायनपुर अंतर्गत ग्राम कोलउस के पास नरायनपुर मीरजापुर मार्ग पर मोटर साइकिल सवार लगभग चौबीस वर्षीय मासूक पुत्र स्व.नसीम निवासी सुल्तानपुर कजरी थाना रामनगर जनपद वाराणसी का अज्ञात वाहन से एक्सीडेन्ट हो गया । जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई और इसकी जानकारी इलाकाई पुलिस को भी हुई जिस पर उक्त सूचना पर चौकी प्रभारी नरायनपुर अपने अन्य सहयोगी पुलिस बल के साथ मौके पर पंहुच कर शव को कब्जे में लेकर अग्रेतर कार्यवाही की गई ।