खुटहन, जौनपुर । महमदपुर गुलरा गांव में बुधवार के तीसरे पहर अज्ञात कारणों से लगी आग में गरीब परिवार का एकमात्र छप्पर का आशियाना जलकर राख हो गया। उसमें रखा हजारों के गृहस्थी का सामान व डीजे साउंड, मिक्सर आदि भी भी नष्ट हो गया। मौके पर जुटे ग्रामीणो ने अथक प्रयास कर आग पर काबू पाया।गांव निवासी प्रमोद निषाद के पास आवास के नाम पर मात्र एक छप्पर था। जिसमें वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ गुजारा करता था। वह भी आग की भेंट चढ़ जाने से वह बेघर होकर खुले आसमान के नीचे आ गया है। वह पीएम आवास का हर दृष्टि से पात्र होने के बाद भी उसे आज तक आवास मुहैया नहीं हो सका। गुजारे के लिए घास फूस का छप्पर भी आग की भेंट चढ़ जाने से वह परिवार संग खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गया है। अगलगी में पचास हजार से अधिक की क्षति का अनुमान है।