रियल व्यू न्यूज, लखनऊ । विभूतिखंड में हिस्ट्रीशीटर अजीत सिंह की हत्या में शूटर का सुलतानपुर में इलाज कराने वाले नर्सिंग होम के संचालक व डॉक्टर एके सिंह का पुलिस ने मंगलवार को कोर्ट में कलमबंद बयान दर्ज कराया। डॉ. एके सिंह ने सोमवार को ही विभूतिखंड थाने में अपना बयान दर्ज कराया था। तब इनसे पांच घंटे तक पूछताछ की गई थी। दावा किया जा रहा है कि कोर्ट में कलमबंद बयान दर्ज होने से पूर्व बाहुबली सांसद धनंजय सिंह की मुसीबतें और बढ़ जायेंगी। डॉक्टर ने पुलिस के सामने बयान दिया था कि उन्होंने पूर्व सांसद के फोन पर ही इलाज करने के लिये अपने नर्सिंग होम के डॉक्टर को बोला था।

इन डॉक्टर के नर्सिंग होम में ही घायल शूटर सात जनवरी की सुबह करीब पांच बजे भर्ती हुआ था। फिर नौ जनवरी की दोपहर वह डिस्चार्ज होकर चला गया था। इस अस्पताल की फुटेज भी पुलिस ने कब्जे में ली थी। इसके बाद पुलिस ने सुलतानपुर के इन डॉ. एके सिंह को पूछताछ के लिये बुलाया था। ये संचालक डॉक्टर सोमवार को विभूतिखंड थाने पहुंचे थे। मंगलवार को पुलिस ने इन डॉक्टर का कलमबंद बयान कोर्ट में दर्ज कराया।
पुलिस के सामने डॉक्टर ने बयान दिया था कि छह जनवरी की रात पूर्व सांसद ने उन्हें फोन करके कहा था कि रॉड लगने से घायल व्यक्ति का इलाज अपने अस्पताल में कराने को कहा था। इस पर ही उन्होंने अपने अस्पताल में एक डॉक्टर को फोन कर इलाज करने को कह दिया था। उन्हें गोली लगने की बात नहीं पता थी।
धनंजय सिंह की मुसीबत बढ़ेगी
माना जा रहा है कि डॉक्टर के बयान से पूर्व सांसद पर शिकंजा कसेगा। इस बयान के आधार पर ही पुलिस साबित करने का प्रयास करेगी कि पूर्व सांसद ने घायल शूटर का इलाज कराने में मदद की। यह भी माना जा रहा है कि पूर्व सांसद की मदद से घायल शूटर अस्पताल से कहीं और सुरक्षित जगह जाकर अपना इलाज करा रहा है। वहीं पुलिस ने विपुल की तलाश भी तेज कर दी है। विपुल ने ही घायल शूटर का इलाज लखनऊ में डॉक्टर से कराया था। फिर उसे फाच्र्यूनर गाड़ी से लेकर सुलतानपुर में निजी अस्पताल तक ले गया था।
बुधवार को लखनऊ कोर्ट में पेश होंगे साजिशकर्ता कुंटू व अखण्ड
लखनऊ। अजीत सिंह की हत्या के दौरान घायल हुए उसके साथी मोहर सिंह ने एफआईआर में लिखाया था कि यह वारदात आजमग़ढ़ जेल में बंद ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू और अखण्ड ने करवायी है। विधायक सीपू सिंह हत्याकांड में कुंटू के खिलाफ अजीत गवाह बना हुआ था। इस वजह से ही दोनों के बीच दोस्ती दुश्मनी में बदलती चली गई थी। इन दोनों को लखनऊ कोर्ट में पेश करने के लिये पुलिस ने वारन्ट बी आजमगढ़ जेल में तामील कर दिया था। इस पर 20 जनवरी की तारीख मिली थी। इस पर ही आजमगढ़ पुलिस इन दोनों को बुधवार को लखनऊ कोर्ट में अजीत सिंह हत्याकाण्ड में पेश करेगी।
विज्ञापन

शिवबालक हों फिर एक बार

सुनील यादव हों अबकी बार !
सिधौना क्षेत्र से युवा कर्मठ एवं जनप्रिय जिला पंचायत सदस्य पद के भावी प्रत्याशी सुनील यादव की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !
विज्ञापन
अगर आप बी.टेक, पालिटेक्निक, बीए, बीएससी, बीकाम, एमए, एमएससी, एमकाम के साथ साथ बीएड, बीटीसी, बी. फार्मा, डी. फार्मा, व अन्य डिप्लोमा के लिए कालेज खोज रहें हैं
तों आज हीं ज्वाइन करें अम्बिका प्रसाद इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एण्ड पॉलीटेक्निक ।
