39.1 C
Delhi
Friday, June 9, 2023

अचानक मनरेगा पार्कों के निरीक्षण के लिए आ धमके एसडीएम #Realviewnews

जरूर पढ़े

शाहगंज में बेहतर शिक्षा का हब : अंबिका प्रसाद इंस्टिट्यूट आफ टेक्नॉलजी एंड पालीटेक्नीक #Realviewnews

पार्क की दीवारो पर आकर्षक पेंटिंग लगाने का दिया निर्देश

रिपोर्ट – शिवशंकर दूबे 

खुटहन ( जौनपुर) । जिले में अपनी विशेष कार्यशैली से अक्सर लोगों के दिलों पर राज करनें वाले डीएम दिनेश कुमार सिंह से जहां जनता संतुष्ट रहतीं हैं तों वहीं अन्य अधिकारी व कर्मचारी हमेशा अपने कार्य को बेहतर बनाने में लगे रहतें हैं । जिससे अचानक यदि किसी दिन जिलाधिकारी महोदय आ धमके तों सबकुछ सही मिले । खुटहन में भी लगभग कहानी समान हैं । यहां शनिवार कों  डीएम के निर्देश पर एसडीएम अनुराग प्रसाद मनरेगा ( नोडल अधिकारी ) सायं अचानक ब्लाक मुख्यालय पहुँच गये। उनके आते ही कर्मचारियों में अफरा तफरी का माहौल बन गया। वे यहां कुछ देर रुकने के बाद सीधा शेरपुर, चकबेशहुदासमाफी और मलूकपुर गांवों में मनरेगा द्वारा बनाए गये पार्क तथा बनुआडीह में तालाब सौन्दरीकरण का स्थलीय निरीक्षण करने का मन बना लिया।

मनरेगा पार्कों का औचक निरीक्षण करते एसडीएम अनुराग
प्रसाद व अन्य ( फोटो – शिवशंकर दूबे )

गांवों में निर्मित मनरेगा पार्को की दीवारों पर चित्रकारी न कराए जाने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर किया। उन्होंने मातहतो को चहार दिवारी पर आकर्षक पेंटिंग कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा फूल पत्तियों के और पौधे लगाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश बीडीओ गौरवेन्द्र सिंह को दिया। फिलहाल पार्को और तालाबो पर मखमली घास और हरे भरे पौधो को देख उन्होंने संतुष्टि जाहिर किया। देर शाम तक वे मनरेगा से कराये गए कामों का स्थलीय निरीक्षण करते रहे। उनके जाने के बाद कर्मचारियों ने राहत की सांस लिया।

विज्ञापन

नववर्ष आपके जीवन में नयी खुशियां, नये उमंग लाए, इन्हीं कामनाओं के साथ…, शिवबालक यादव ग्रा. प्रधान ( हरिहरपुर ), डोभी, जौनपुर ।

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

पॉपुलर

शिक्षा को अवसर में बदलने की चुनौती #Realviewnews

रीयल व्यू न्यूज ।  (शिक्षक दिवस पर आमंत्रित लेख)   लेख - अनिल यादव ( मैनेजमेंट गुरु )   लंबे अरसे के बाद आई...

अन्य

- Advertisement -spot_img

More Articles Like This