
पार्क की दीवारो पर आकर्षक पेंटिंग लगाने का दिया निर्देश
रिपोर्ट – शिवशंकर दूबे
खुटहन ( जौनपुर) । जिले में अपनी विशेष कार्यशैली से अक्सर लोगों के दिलों पर राज करनें वाले डीएम दिनेश कुमार सिंह से जहां जनता संतुष्ट रहतीं हैं तों वहीं अन्य अधिकारी व कर्मचारी हमेशा अपने कार्य को बेहतर बनाने में लगे रहतें हैं । जिससे अचानक यदि किसी दिन जिलाधिकारी महोदय आ धमके तों सबकुछ सही मिले । खुटहन में भी लगभग कहानी समान हैं । यहां शनिवार कों डीएम के निर्देश पर एसडीएम अनुराग प्रसाद मनरेगा ( नोडल अधिकारी ) सायं अचानक ब्लाक मुख्यालय पहुँच गये। उनके आते ही कर्मचारियों में अफरा तफरी का माहौल बन गया। वे यहां कुछ देर रुकने के बाद सीधा शेरपुर, चकबेशहुदासमाफी और मलूकपुर गांवों में मनरेगा द्वारा बनाए गये पार्क तथा बनुआडीह में तालाब सौन्दरीकरण का स्थलीय निरीक्षण करने का मन बना लिया।

प्रसाद व अन्य ( फोटो – शिवशंकर दूबे )
गांवों में निर्मित मनरेगा पार्को की दीवारों पर चित्रकारी न कराए जाने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर किया। उन्होंने मातहतो को चहार दिवारी पर आकर्षक पेंटिंग कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा फूल पत्तियों के और पौधे लगाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश बीडीओ गौरवेन्द्र सिंह को दिया। फिलहाल पार्को और तालाबो पर मखमली घास और हरे भरे पौधो को देख उन्होंने संतुष्टि जाहिर किया। देर शाम तक वे मनरेगा से कराये गए कामों का स्थलीय निरीक्षण करते रहे। उनके जाने के बाद कर्मचारियों ने राहत की सांस लिया।
विज्ञापन
