रिपोर्ट – शिवशंकर दूबे
खुटहन ( जौनपुर) । गायत्रीनगर डिहिया गाँव में शनिवार को श्री विश्वनाथ ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट कलान सुल्तानपुर के सौजन्य से आयोजित अंतर्जनपदीय डे नाइट बालीवाल प्रतियोगिता में सुल्तानपुर को पराजित कर आजमगढ़ ने खिताब पर कब्जा जमा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिश्वनाथ पीजी कालेज के संरक्षक डाक्टर वेदप्रकाश सिंह बिजेता और उप बिजेता दोनों टीमों को पुरस्कार देकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
प्रतियोगिता में विभिन्न जिलो की कुल दो दर्जन टीमों ने हिस्सा लिया। सेमी फाइनल में पहुँची चार टीमों मे लंभुआ सुल्तानपुर ने सरायमीर आजमगढ़ को तथा बैरीडीह आजमगढ़ ने अपने ही जिले की शिवजी कालेज की टीम को पराजित कर फाइनल में प्रवेश कर लिया। देर रात तक लंभुआ सुल्तानपुर और बैरीडीह आजमगढ़ के बीच खेले गये तीन सेटो में कांटे के मुकाबले में बैरीडीह आजमगढ़ ने सुल्तानपुर को 2-1 के मुकाबले में पराजित कर प्रतियोगिता अपने नाम कर ली। बिजेता टीम के मोहम्मद माज को मैन आफ द सिरीज से नवाजा गया। इस मौके पर अशोक सिंह, सत्यप्रकाश सिंह, मोहन, रंजीत सिंह गुड्डू, बिजय सिंह बागी, कुंवर बहादुर सिंह आदि मौजूद रहे। निर्णायक ब्रिजकिशोर सिंह, जीतेंद्र सिंह और अंशुमान रतन सिंह रहे। आयोजक सुधीर सिंह ने आगन्तुकों के प्रति आभार जाहिर किया।
विज्ञापन
अगर आप बी.टेक, पालिटेक्निक, बीए, बीएससी, बीकाम, एमए, एमएससी, एमकाम के साथ साथ बीएड, बीटीसी, बी. फार्मा, डी. फार्मा, व अन्य डिप्लोमा के लिए कालेज खोज रहें हैं
तों आज हीं ज्वाइन करें अम्बिका प्रसाद इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एण्ड पॉलीटेक्निक ।
